नीना गुप्ता लगातार निजी जिंदगी पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। वो शादीशुदा मर्द से प्यार न करने की सलाह दे रही हैं। साथ ही बता रही हैं कि इसका अंत बुरा ही होता है। नीना गुप्ता ने इन बयानों के बीच मसाबा के तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में नीना की बेटी मसाबा का भी तलाक हो गया है। बेटी के तलाक के बाद नीना ने मसाबा के तलाक पर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
नीना गुप्ता ने पिंकविला वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान मसाबा गुप्ता के तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नीना ने अपने इस बयान में लिव-इन रिलेशनशिप का जिक्र किया है। अभिनेत्री ने कहा- 'जब मुझे इसके बारे में पता चला तो बहुत बुरा लगा। मसाबा ने मुझसे लिव-इन में जाने की बात कही थी। उस वक्त मैंने इसे स्वीकार नहीं किया था लेकिन एक वही थी जिसने मुझे वक्त के साथ इसे स्वीकारने के लिए तैयार किया।'
नीना ने आगे कहा- 'शुरुआत में मैं इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर पा रही थी और इसने मुझे प्रभावित भी किया। अगर मसाबा मुझसे आज लिव-इन के बारे में पूछती हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि यह तलाक लेने से तो बेहतर है।' नीना गुप्ता का ये बयान मसाबा के तलाक के बाद आया है। मसाबा का तलाक दो मार्च को हो गया था। मसाबा और मधु मंटेना ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया था और केस फाइल किया था। जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों को तलाक ग्रांट कर दिया।
मसाबा ने साल 2015 में शादी की थी। स्पॉट ब्वॉय वेबसाइट की खबर के अनुसार साल 2018 में मसाबा और मधु मंटेना ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। मसाबा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की घोषणा भी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। मसाबा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'हमारे परिवार, दोस्तों और परिचितों को बहुत दुख के साथ बताना चाहिए हैं कि मैंने और मधु ने अपनी शादी से अलग होने का फैसला कर लिया है। हमने ये फैसले परिवार और सहयोगियों से बात करने के बाद लिया है।'
मसाबा ने आगे लिखा - 'हम एक-दूसरे और अपनी शादी से ब्रेक ले रहे हैं और इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं हमें कि जिंदगी से क्या चाहिए। ये हमारे लिए मुश्किल समय है। इस समय हमें प्राइवेसी की सख्त जरूरत है। हम अभी इतने मजबूत नहीं बन पाए हैं कि किसी के सवालों का जवाब दे सकें।'