दून कॉलेज में डकैती डालने वाला एक बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सहारनपुर।  दून कॉलेज में डकैती डालने वाला एक बदमाश रविवार की देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दलहेडी गांव के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।


थाना सदर बाजार पुलिस रविवार की रात करीब चौकी आवास विकास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और थाना बड़गांव की ओर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश दलहेडी जाने वाले रास्ते पर मुड़ गए और गाड़ी को आम के बाग में छोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शराफत उर्फ बौना पुत्र सटीक निवासी कस्बा व थाना ¨झझाना जनपद शामली पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस व घटना में प्रयुक्त इको कार भी बरामद की है। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि शराफत ने बीते दिनों दून कॉलेज मे डकैती डाली थी। बदमाश को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।