देवबंद : दिल्ली ¨हसा के बाद से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और फर्जी पोस्ट का सिलसिला जारी है। दारुल उलूम देवबंद के नाम से सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा एक फर्जी फतवा भी चर्चा का सबब बना है। मौलाना गय्यूर शेख के नाम से वायरल इस फतवे में दूसरे समुदाय की बस्तियों और गांवों में मिलावटी सामग्री बेचने का आह्वान किया गया है। दारुल उलूम के फतवा विभाग ने इस फतवे को फर्जी करार दिया है।
दारुल उलूम के जिम्मेदारों का कहना है कि मौलाना गय्यूर शेख नाम के किसी भी व्यक्ति का संबंध संस्था से नहीं है और न ही संस्था से इस तरह का कोई फतवा दिया गया है। दारुल उलूम के फतवा विभाग ने इसे षड्यंत्र बताया।