अवैध कटान करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रामपुर मनिहारान।  पुलिस ने अवैध कटान करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। रविवार शाम को अवैध कटान की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने पुलिस टीम के साथ दबिश देते हुए एक व्यक्ति को मोहल्ला पीपलतला निवासी अफजाल को गिरफ्तार कर लिया। कुछ मात्र में मांस भी बरामद किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने कहा कि क्षेत्र में किसी को अवैध कटान, गोकशी नहीं करने दी जाएगी। ऐसे लोगों का रिकार्ड खंगाल चिह्नित किया जा रहा है, जो भी इन कार्यों में लिप्त पाया जाएगा उनके ख़िलाफ़ गैंगस्टर और रासुका जैसी धाराओं में कार्रवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।